बैतूल ।  जिले के सारणी थाना क्षेत्र में बगडोना की बालाजी विहार कालोनी में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर दंपती को बंधक बना लिया। हथियार दिखाकर घर में रखे आभूषण और नकदी चोरी कर दोनों को एक कमरे में बंद कर भाग गए। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। बालाजी विहार कालोनी में निवास करने वाले सेवानिवृत्त वेकोलि कर्मी रमेश पाल के घर में तीन नकाबपोश खिड़की की ग्रिल काटकर घुस आए। घर में सो रहे रमेश पाल और उनकी पत्नी दीपमाला को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। दीपमाला ने बताया कि चोरों ने उनसे अलमारी की चाबी और मकान के दस्तावेज, नकदी और जेवरों के बारे में पूछा। जब नही बताया तो उन्‍होंने अभद्रता करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। एक नकाबपोश बदमाश मेरी कनपटी पर बंदूक रखकर मुझे पूरे समय शूट करने की धमकी देता रहा। चोरों ने घर के नीचे और ऊपर के कमरों में रखी दोनों अलमारी के लाक तोड़कर करीब 20 हजार रुपये नकद और 30 तोला वजन के सोने–चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने दंपती को ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा लगा दिया और भाग गए।

उनके भागने के बाद दंपती ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। एक पड़ोसी ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर सारणी टीआइ रत्नाकर हिंगवे, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दंपती के बयान लिए। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि जांच में कोई सुराग मिल सके।थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि दंपती के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों में भी देखा जा रहा है। बालाजी बिहार में दो दिन पहले भी एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। मकान मालिक द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को तो दी गई थी। तीन दिन में चोरी, डकैती की दो वारदात होने से बालाजी बिहार में निवास करने वाले लोग बेहद दहशत में हैं।