कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन मंगलवार को 11 बजे से शुरू होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित लगभग सभी केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होंगे।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल एवं टीएस सिंहदेव के बीच तल्खी किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए जिस ढाई-ढाई साल के फार्मूले की चर्चा शुरू से होती रही, जो कभी अमल में नहीं आया। इसका परिणाम यह जरूर हुआ कि सरगुजा में कांग्रेस संगठन सीधे दो खेमों में बंटी हुई है। अब चुनाव के पूर्व सरगुजा संभाग के कार्यकर्ताओं के बीच यह सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस गुटबाजी को साधने की कोशिश करेगी।

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन अंबिकापुर के होटल पर्पल आर्किड में होगा। इसमें सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों से करीब 800 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन के लिए दिग्गजों का पहुंचना शुरू हो गया है।