इंग्लैंड के घटिया प्रदर्शन के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स को देना पड़ा इस्तीफा
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज में टीम के घटिया प्रदर्शन को लेकर बोर्ड मीटिंग की, जिसके बाद इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स को इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल जाइल्स का कार्यभार एंड्रयू स्ट्रॉस संभालेंगे और आने वाले समय में इस पोस्ट के लिए फुल-टाइम रिप्लेसमेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जहां इंग्लैंड को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम की इस प्रदर्शन के लिए दुनियाभर में थू-थू हुई थी। हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के रोल पर भी काफी सवाल खड़े हुए हैं। अभी फिलहाल उनके रोल को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ईसीबी सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, 'पिछले तीन साल में हम एश्ले जाइल्स के कमिटमेंट और इंग्लैंड मेंस क्रिकेट में उनके योगदार के लिए बहुत आभारी हैं।' एशेज से पहले भी इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।