रोहित को कप्तान बनायें : गंभीर
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने का मानना है कि भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जानी चाहिये। लोकेश राहुल को कप्तान बनाये जाने की बातों पर गंभीर ने कहा कि अभी वह समय नहीं आया है। सीमित ओवरों के साथ ही टेस्ट की कप्तानी भी एक ही व्यक्ति के पास रहनी चाहिये और इसलिए रोहित को कप्तान बनाये वह राहुल को उपकप्तानी दी जा सकती है। गंभीर ने कहहा कि राहुल के उप-कप्तान के साथ रोहित को भारत का नेतृत्व करना चाहिए। यह इसलिए क्योंकि सभी प्रारूपों में एक कप्तान भारतीय टीम की शैली और दृष्टिकोण में निरंतरता तय करेगा, विशेष रूप से यह देखते हुए कि इस साल के अंत में हमारे पास एक और टी 20 विश्व कप है। गंभीर ने यह भी कहा कि कैसे भारत की ताकत उनके टेस्ट सेटअप में बसी है और उनके पास अभी भी सफेद गेंद के प्रारूप में हल करने के लिए कई मामले हैं। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पिछली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के बीच विराट कोहली द्वारा टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने से यह स्थान रिक्त हुआ है। मुझे लगता है कि विराट ने भारतीय टेस्ट टीम को अच्छे हाल पर छोड़ा है पर मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट के बारे में ऐसा नहीं कह सकता।