नशे में सबसे आगे मप्र की बेटियां
स्वास्थ्य विभाग ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े
9.3 प्रतिशत सिगरेट और 13.1 प्रतिशत पीती हैं बीड़ी
भोपाल । मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। जिसने स्वास्थ्य विभाग चिंता बढ़ा दी है। एमपी में बेटियां नशे में सबसे आगे निकल गईं हैं। नशे की लत में लड़कियां मदहोश होती जा रही हैं। हर गली चौराहे पर आपको लड़कियां सुट्टा लगाते मिल जाएंगी।
दरअसल एनएचएम की डायरेक्टर प्रियंका दास ने उमंग हेल्थ एंव वेलनेस कार्यक्रम के प्रजेंटेशन में आंकड़े बताए हैं। जिसके बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आंकड़े पेश किए। जिसमें बताया गया कि पिछले 7 साल में सिगरेट पीने वाली लड़कियों का आंकड़ा 9.3 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। वहीं बीड़ी पीने वाली लड़कियों का आंकड़ा 13.1 प्रतिशत है।
बता दें कि नशे की लत ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। नशे की लत की वजह से अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। यहां तक कि नशे की आदत के कारण आत्महत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं। लोग नशे की लत में इस कदर डूब चुके हैं कि यह नशा लोगों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित कर रहा है।