राजधानी में 12 स्थानों पर होगी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
भोपाल । वसंतोत्सव पर्व पर राजधानी में 12 स्थानों पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होगी। राजधानी में मां सरस्वती की पूजा का वसंतोत्सव पर्व पांच फरवरी को मनाया जाएगा। भेल के सरस्वती मंदिर में मां सरस्वती की विशेष-पूजा अर्चना की जाएगी। सुबह 10 से शाम पांच बजे बिहार सांस्कृतिक ओर से पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है। परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल तरह इस बार भी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भोजपुरी समाज के अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण करके मां सरस्वती की पूजा - अर्चना करेंगे। गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र निगम ने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में गठित झांकी समितियों द्वारा 12 स्थानों भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, नेहरू नगर चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद, आंबेडकर नगर, शिवाजी नगर, प्रोफेसर कालोनी, भीमनगर, सूरजनगर, पंचशील नगर, चूनाभट्टी व बाणगंगा चौराहा पर झांकी सजाकर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। झांकी स्थलों पर प्रतिदिन शाम को महाआरती होगी। खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। वसंत पचंमी उत्सव की तैयारियां मंदिर प्रांगण में कर दी गई हैं। साफ-सफाई से लेकर मंदिर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारी है। इसके अलावा विभिन्न आयोजनों के बीच मनाया जाएगा। मंदिरों, घरों व विद्यालयों में पूजा-अर्चना के अलावा जनेऊ व दीक्षा आदि संस्कार भी कराए जाएंगे। वसंतोत्सव पर रविवार को कई स्थानों पर पूजा-अर्चना के अलावा जनेऊ व दीक्षा आदि संस्कार भी कराए जाएंगे। शहर में झांकियां सजाकर मां सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।