लाइनमैन को मिलेगा अब एक हजार रुपये जोखिम भत्ता
भोपाल । आउटसोर्स कर्मचारियों (लाइनमैन) में आईटीआई पास को प्रत्येक महीने एक हजार रुपये जोखिम भत्ता दिया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत लाइनमैनों के जोखिम भरे काम को देखते हुए सरकार ने लिया है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इन्हें श्रम आयुक्त ने कुशल वर्ग के श्रमिकों में शामिल किया है। इसलिए इन्हें प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त एक हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। इस अतिरिक्त राशि पर किसी प्रकार का सेवा शुल्क देय नहीं होगा। इसके लिए वह श्रमिक पात्र होंगे, जिन्होंने आइटीआइ उत्तीर्ण की है और विद्युत वितरण कंपनियों में कार्य करते हुए कंपनियों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा उत्तीर्ण की हो। नगरीय विकास एवं आवास विभाग को नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिए तीन स्काच अवार्ड मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को, शी लाउंज महिला सुविधा-गृह बनाने के लिए सागर स्मार्ट सिटी और धर्मपुरी सीवेज कलेक्शन ट्रीटमेंट और डिस्पोजल के लिए मध्य प्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी को सिल्वर स्काच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्काच अवार्ड मिलने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी तरह नित नई उपलब्धियां विभाग के खाते में जोड़ने के लिए मिल कर काम करें।