Leica बना दुनिया का सबसे महंगा कैमरा
दुनिया में एक से बढ़कर एक कैमरा मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर कौन सा दुनिया का सबसे महंगा कैमरा है। अगर आपका जवाब है नहीं, तो जान लीजिए कि दुनिया के सबसे महंगे कैमरे का खिताब किसे दिया गया है। बता दें कि Leica 0 Series No. 105 को नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया है।Leica के इस कैमरे को साल 1923 में लॉन्च किया गया था। मतलब Leica 0 Series No. 105 कैमरा अपनी लॉन्च के करीब 100 साल पूरे कर रहा है। लॉन्च के बाद कैमरे को साल 2018 में कैमरे को 2,633,568 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था। वही दूसरी बार इस कैमरे को 11 जून 2022 को दोबारा नीलामी के लिए रखा गया, जहां कैमरे को रिकॉर्ड कीमत में नीलामी हुई है, जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कैमरे का नीलामी कार्यक्रम जर्मनी के Leitz पार्क में रखा गया था। कैमरे के ओनर Oskar Barnack थे। जिन्होंने इस कैमरे के साथ कई सार गुजारे हैं। यह एक 35 mm कैमरा है।