लैंगर का बढ़ सकता है अनुबंध
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का अनुबंध जून में समाप्त होने वाला है पर माना जा रहा है कि जिस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज जीती है। उसको देखते हुए लैंगर का अनुबंध बढ़ाया जा सकता है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मीडिया में आयी उस रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि लैंगर के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं हैं ,इस कारण उन्हें फिर से आवेदन के लिए कहा गया है। सीए के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली और हाई परफार्मेस मैनेजर बेन ओलिवर के बीच हुई मुलाकात के बाद से स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह बैठक तनावपूर्ण रही और सीए ने उनसे इस पद के लिये फिर से आवेदन करने को कहा। वहीं सीए ने एक बयान में इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘लैंगर, हॉकली और हाई परफार्मेस मैनेजर बेन ओलिवर के बीच हुई बैठक को लेकर जो बातें सामने आयी हैं वह सही नहीं हैं। गौरतलब है कि लैंगर को साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़खानी मामले के बाद टीम के मुख्य कोच पद से हटा दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान टीम को घरेलू धरती पर भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।