शब्द सारांश...

हरदा / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जून को महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर किये जायेंगे। लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में  आज 10 जून को सायं 6 बजे जिला जबलपुर में आयोजित होगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्र के वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में किया जाएगा। सभी लाड़ली बहनों से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में जाएं। उन्होने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। हरदा शहर में मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका परिसर हरदा कार्यालय परिसर में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में शाम 5 बजे से आयोजित होगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड स्तर पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।