लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स का सफर होगा शुरू
आईपीएल के 15वें सीजन का चौथा मैच दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर आज को लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है। दोनों नए कप्तान के सामने सही प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती है।
गुजरात की टीम के पास शुभमन गिल के अलावा तीन ओपनर बल्लेबाज मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज में से किसी एक को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है। माना जा रहा है गुरबाज के ऊपर हार्दिक टीम में वेड को तरजीह देंगे। साहा और गुरकीरत सिंह मान तीसरे और चौथे क्रम पर खेल सकते हैं।
हार्दिक पंड्या पांचवें, विजय शंकर छठे और राहुल तेवतिया सातवें क्रम पर उतर सकते हैं। टीम के चार मुख्य गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद शमी, डोमिनिक ड्रैक्स और लॉकी फर्गुसन हो सकते हैं। हार्दिक, शंकर और तेवतिया भी गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में टीम के पास सात विकल्प हो जाएंगे।