आईएसएल : हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच होने वाला मैच स्थगित
गोवा | कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ हैदराबाद एफसी का मैच सोमवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया। आईएसएल ने एक बयान में कहा, "इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच को स्थगित कर दिया गया है, जो सोमवार को एथलेटिक स्टेडियम बम्बोलिम में खेला जाना था। लीग की मेडिकल टीम जमशेदपुर एफसी की टीम को मैदान में उतारने में असमर्थता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ली है। मैच को बाद की तारीख में दोबारा करवाया जाएगा।"
रविवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच होने वाला मैच टाल दिया गया था। हालांकि, आईएसएल ने मैच के स्थगित होने के सही कारण का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह माना गया था कि आईएसएल क्लबों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण कई मोचरें पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एटीके मोहन बागान का मैच भी कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। वहीं, ओडिशा एफसी के खिलाफ भी उनका मैच स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि टीम में एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया था।