भोपाल ।    राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सड़कों को सुधारने और ब्लैक स्पाट चिन्हित कर दुर्घटनाएं रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते हुए मोबाइल के इस्तेमाल से दुर्घटना होती हैं, उन्हें प्रभावी तरीके से रोकें। बैठक मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री ने सड़कों पर मवेशी बैठने से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्हें हटाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं और लोगों की सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान भी चलाएं। ताकि वे हेलमेट पहनें व अन्य नियमों का पालन भी करें। जरूरत पड़े, तो सख्ती भी दिखाएं। लोगों की जिंदगी बचाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए यातायात पुलिस की भर्ती जारी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियंत्रण रखकर वाहन चलाएं, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। सड़कें सुधारने के लिए सीमा तय करें और सर्वोच्च प्राथमिकता पर यह कार्य करें। ब्लैक स्पाट के कारण भी दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सड़क निर्माण व मरम्मत करने वाले सभी विभाग तालमेल बनाकर काम करें। तकनीकी कार्य ठीक से किए जाएं। उन्‍होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए छोटी वीडियो फिल्म बनाकर लोगों को भेजें। चालान बनाने में तकनीक का इस्तेमाल करें और वसूली में शत-प्रतिशत होनी चाहिए। वाहन चलाते हुए असावधान रहने की लोगों की आदत बदलनी होगी। समाजसेवी, जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास करें। उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की व्यवस्था अच्छी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने, वाहनों की फिटनेस जांच प्रभावी तरीके से करने, जिलों में ट्रामा केयर सेंटर खोलने और जिला सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकें निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए।