ग्रीस में महंगाई दर 26 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची
एथेंस | ग्रीस की वार्षिक मुद्रास्फीति दर फरवरी में बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई, जो 26 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी हेलेनिक स्टैटिस्टिकल अथॉरिटी (ईएलएसटीएटी) ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के इसी मीने में मुद्रास्फीति की दर शून्य से 1.3 प्रतिशत कम थी।
'एलसटैट' के अनुसार, वृद्धि मुख्य रूप से गैस में 78.5 प्रतिशत, बिजली में 71.4 प्रतिशत, तेल गर्म करने में 41.5 प्रतिशत और ईंधन और स्नेहक की कीमतों में 23.2 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई। 'एलसटैट' ने कहा कि इस साल जनवरी में देश की मुद्रास्फीति दर 6.2 प्रतिशत थी।