पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आज आगाज करेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली । भारतीय महिला टीम रविवार से वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। टीम पहले मुकाबले में आज चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी। टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रहा है। टीम ने वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान को मात दी है। इसके अलावा वनडे के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तब सभी 10 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है। कप्तान मिताली राज इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी। टीम 2017 में हुए अंतिम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 6 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। वर्ल्ड कप की बात की जाए,तब इसमें कुल 8 टीमें उतर रही हैं। सभी को 7-7 मुकाबले खेलने हैं। टूर्नामेट की शुरुआत उलटफेर के साथ हुई है। वेस्टइंडीज ने मेजबान न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। इसके अलावा शनिवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात दी। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक वनडे में 10 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम सभी 10 मैच जीत चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है और सभी मैच टीम इंडिया जीतने में सफल रही है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को 10 विकेट से बड़ी मात दे चुकी है। इसके बाद एक बार फिर भारतीय टीम को मैच से पहले मजबूत माना जा रहा है।