36 साल के हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले हिटमैन ने जून 2007 में पहला वनडे खेला था। उसी साल उन्हें सितंबर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, रोहित को टेस्ट मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 2013 में पहला टेस्ट खेलने वाला यह खिलाड़ी आज सिर्फ क्रिकेट सबसे लंबे प्रारूप ही नहीं, बल्कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान है।रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीत चुकी है। अब जून में उनके निशाने पर टेस्ट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है।
इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करना है। अगर भारतीय टीम कंगारूओं को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप जीत लेती है तो रोहित के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी। भारत 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। रोहित की कप्तानी में पिछले साल टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थी।रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रन बनाए थे। उसके बाद 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। वहीं, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए थे।