भोपाल। खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि किसान को उपज का उचित मूल्य मिले इसलिए केन्द्र सरकार ने 17 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) पर 7%से ज्यादा बढाई,जो किसान हितैषी स्वागत योग्य निर्णय है।
दलहन–तिलहन की आयात निर्भरता कम करने के लिए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदीजी व सरकार के आव्हान व कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के प्रयासों को परिणाम में बदला और देश की ज़रूरत का 90%उत्पादन किया। 
 सरकार ने किसानों को उचित मूल्य मिले इसलिए एम.एस.पी.बढ़ाई,ज्यादा मूल्य मिले इसलिए किसान बाज़ार में बेचता है और बेच रहा है;दाम भी मिल रहा है।
कांग्रेस एम एस पी पर कम खरीद को लेकर सरकार को घेर रही है,जबकि किसानों को बाज़ार में ज्यादा दाम मिल रहे हैं। तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है, वह कराह रही है, शोर मचा रही है।
किसान खुश होता है, तो कांग्रेस दुःखी होती है।
श्री मालू ने कहा यह उलट बांसी है, कांग्रेस किसानो को ज्यादा मूल्य दिलाना चाहती है या कम यह समझ नहीं आता इसलिए कांग्रेस किसान विरोधी है।