एशिया कप के मुख्य दौर में पहुंचा हॉन्ग कॉन्ग
एशिया कप 2022 में पांच टीमें पहले से ही तय थी और छठी टीम के लिए क्वालिफिकेशन राउंड कराया गया। इसे जीतकर हॉन्ग कॉन्ग इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर में शामिल होने वाली छठी टीम बनी है।एशिया कप 2022 का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हो चुका है।हॉन्ग कॉन्ग ने आखिरी मुकाबले में मेजबान यूएई की टीम को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई और सभी को चौका दिया है।क्वालिफिकेशन राउंड में सभी मैच जीतने वाली हॉन्ग कॉन्ग की टीम अब भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है।इस टीम में दोनों टीमों के साथ कम से कम एक मैच खेलने को मिलेगा।हालांकि, हॉन्ग कॉन्ग की टीम टूर्नामेंट जीतने की दावेदार नहीं है, लेकिन मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद उसे भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।