ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई ने दो बड़ी टीमों को टी20 सीरीज के लिए बुलाया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह-छह टी20 मैच खेले जाएंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टीम इंडिया अपने घरेलू सीजन की शुरुआत कंगारू टीम के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान कुल नौ मुकाबले होंगे। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई ने दो बड़ी टीमों को टी20 सीरीज के लिए बुलाया है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मोहाली में 20 सितंबर, दूसरा टी-20 नागपुर में 23 सितंबर और तीसरा टी-20 हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देगी।