हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता हैं इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु व खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं तो वही कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना हेतु इस दिन व्रत पूजन करती हैं।

माना जाता हैं कि हरियाली तीज पर व्रत पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ ही अगर इस दिन कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो जीवन में सदा सुख समृद्धि बनी रहती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

हरियाली तीज पर करें इन मंत्रों का जाप-
मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन अगर इन मंत्रों का जाप भक्ति भाव से किया जाए तो जीवन में सदा सुख समृद्धि आती हैं और परेशानियों का निवारण हो जाता हैं।

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः

ऊँ गौरये नमः

ऊँ पार्वत्यै नमः

वही अगर कोई वैवाहिक जोड़ा अभी तक संतान सुख से वंचित है तो ऐसे में हरियाली तीज के दिन आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं माना जाता है कि इन मंत्रों के जाप से शिव पार्वती प्रसन्न हो जाते हैं और साधक को संतान सुख प्रदान करते हैं।

 

ऊँ साम्ब शिवाय नमः

मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।

कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि

अगर कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवन साथी की तलाश कर रही हैं तो ऐसे में वे इस दिन उपवास रखते हुए इन मंत्रों का जाप जरूर करें मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से अच्छे वर की कामना पूरी हो जाती हैं।

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।