भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने नवंबर में होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ा दी। आदेश में चौथी से आठवीं कक्षाएं की परीक्षा स्थगित की है। कारण यह है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें अधिकांश शिक्षकों की निर्वाचन कार्यों में ड्यूटी लगाई है। यहां तक कि शिक्षकों को 17 नवंबर भी मतदान संपन्न करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
साथ ही परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल करने की दूसरी वजह पेपर प्रकाशित नहीं होना है, क्योंकि परीक्षा के लिए जिला स्तर पर टेंडर निकालना होते है। आचार संहिता में यह संभव नहीं है। हालांकि केंद्र ने दिसंबर में परीक्षा करवाई जाएगी। अगले कुछ दिनों में टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
दिवाली और चुनाव के चलते आगे बढ़ाई परीक्षा
6 से 18 नवंबर के बीच चौथी से आठवीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा होना थी, जिसमें मतदान वाले दिन विद्यार्थियों के पेपर रखे थे। परीक्षा स्थगित करने का आदेश 31 अक्टूबर को जारी किया है। दिवाली और चुनाव होने के चलते केंद्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।