नई दिल्ली । वरिष्ठ पूर्व कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने नौकरियों में भाई-भतीजावाद को समाप्त करने और पारदर्शिता लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कटाक्ष कर कहा कि विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) तथा संघ की विचारधारा वाले कुलपतियों की नियुक्तियां तथा इस प्रकार के तदर्थ शिक्षक ‘‘भाई भतीजावाद के जीते जागते उदाहरण हैं।
दरअसल पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे थे और इस दौरान उन्होंने कहा था कि भर्ती प्रणाली में उनकी सरकार द्वारा लाए गए बदलावों ने भ्रष्टाचार तथा भाई भतीजावाद की संभावनाओं को समाप्त किया है। इस पर कटाक्ष कर सिब्बल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री: भर्ती प्रणाली में बदलावों से भ्रष्टाचार तथा भाई भतीजावाद समाप्त हुआ है। बधाई। लेकिन विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) तथा संघ की विचारधारा वाले कुलपतियों की नियुक्तियां तथा इसी प्रकार के तदर्थ शिक्षक ‘भाई भतीजावाद के जीते जागते उदाहरण हैं। आप क्या कहते हैं प्रधानमंत्री जी?