पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का हुआ निधन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पाकिस्तान के रऊफ 66 साल के थे।उन्होंने 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी।रऊफ अपने समय के बेहतरीन अंपायरों में एक थे।2005 में उन्होंने पहली बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी।उसके एक साल बाद उन्हें आईसीसी ने एलीट पैनल में शामिल किया था।रऊफ ने 64 टेस्ट, 139 वनडे और 28 टी20 मैचों में अंपायरिंग की थी। इनमें से 15 टेस्ट, 41 वनडे और पांच टी20 थर्ड अंपायर के रूप में थे। अलीम डार के साथ वह पाकिस्तान के उन प्रसिद्ध अंपायरों में शामिल किए जाते हैं जिन्होंने देश में अंपायरिंग के स्तर को बढ़ाने में योगदान दिया। रऊफ मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।