PAK पूर्व कप्तान ने फरारी कार से की जसप्रीत बुमराह की तुलना
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट इस समय सबसे बड़ा चिंता का विषय है। पीठ की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से तो बाहर हो गए हैं, साथ ही उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी अपनी राय रखी है।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'जसप्रीत बुमराह का एक्शन ऐसा है कि उनकी पीठ पर ज्यादा जोर पड़ता है। वो तीनों फॉर्मेट भी खेलते हैं, बहुत सारी क्रिकेट खेलते हैं। इंडिया का आईपीएल भी बहुत लंबा होता है। तो उन्हें देख कर खिलाना होगा। देखिए जो फरारी है, एस्टन मार्टिन है या लैंबरगिनी है ये जो महंगी महंगी तेज चलने वाली गाड़ियां हैं इन्हें वीकएंड कार्स कहते हैं। इन्हें रोजाना नहीं चलाया जा सकता। ऐसे ही इन जैसे तेज गेंदबाजों को देख कर इस्तेमाल कर हर मैच हर सीरीज में इन्हें खिलाने की जरूरत नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा 'जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है। भारतीय टीम अपनी बॉलिंग को ही मजबूत करना चाहता है और बुमराह टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूती दिते हैं। बुमराह का अनुभव, उनकी लाइन और लेंथ, उनकी यॉर्कर, उनकी स्लोअर वन.. वह एक कंपलीट पैकेज हैं। वह जिस जगह बॉलिंग करते हैं वहां इंपैक्ट क्रिएट करते हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में अन्य तेज गेंदबाजों को उभरने का समय मिलेगा। अगर टीम में सिराज, चाहर, उमरान जैसे गेंदबाज आते हैं तो वह टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे। बुमराह पर जो टीम अत्यधिक निर्भर करती थी वो अब सब में डिवाइड होगा। बुमराह का चोटिल होना भारत के अन्य तेज गेंदबाजों के लिए अवसर है, उन्हें इसे दोनों हाथों से लपकना चाहिए।'