भारत की खराब फील्डिंग पर निकला पूर्व कोच शास्त्री का गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 208 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर आठ ओवर में 101 रन दिए और इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारत की खराब फील्डिंग भी टीम इंडिया की हार के लिए जिम्मेदार है। भारत ने इस मैच में कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड के कैच छोड़े और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन लिया।
भारत की हार के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर कई सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि टीम में वह चमक कहां है और मैच जिताने वाले एक्स फैक्टर कहां गायब हैं।आमतौर पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करने वाले रवि शास्त्री इस मैच में भारत के प्रदर्शन से हैरान रह गए। खराब फील्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत को बड़ी टीमों को हराना है तो कुछ बड़े बदलाव करने जरूरी हैं। शास्त्री का मानना है कि मौजूदा टीम में फील्डिगं का स्तर अच्छा नहीं है।