नर्मदापुरम  ।   जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन के रैक पाइंट पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे की सील तोड़कर अज्ञात बदमाश 100 बोरी गेहूं चुरा ले गए। वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई। यह गेहूं एफसीआइ (भारतीय खाद्य निगम) का है, जो मालगाड़ी से ओडिशा भेजा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया रेलवे स्टेशन से एफसीआइ का 52700 क्विंटल गेहूं ओडिशा भेजने के लिए मालगाड़ी में लोड किया गया था। बुधवार की सुबह आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) चौकी के कर्मियों ने एक डिब्बे की सील टूटी देखी और गेहूं चोरी होने की आशंका के चलते एफसीआइ के स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी। एफसीआइ के मैनेजर सुमित चंदेरिया ने बताया कि हमें आरपीएफ की तरफ से मालगाड़ी के रैक से चोरी होने की सूचना मिली थी। रेल विभाग को मंगलवार रात को ही मालगाड़ी के रैक की बिल्टी बनाकर सुपुर्द कर दी गई थी। मालगाड़ी में गेहूं बुक कराने वाली फर्म से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि दो डिब्बों की सील टूटी थी वही एक का गेट खुला था जिसमें से तकरीबन गेहूं की 100 बोरी चोरी हुई है। इस गेहूं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। इधर, आरपीएफ चौकी प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया मामले की जांच की जा रही है।