नाइजीरिया मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत..
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने शनिवार रात मस्जिद से एक इमाम सहित 12 लोगों की हत्या कर दी। वहीं कुछ अन्य लोगों का अपहरण कर लिया। यह घटना राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के गृह राज्य कैटसीना में हुई। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी मोटरबाइक पर मैगामजी मस्जिद पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान कई नमाजी बच निकलने में सफल रहे। सशस्त्र गिरोह को डाकुओं के रूप में जाना जाता है। यह फिरौती के लिए लोगों का अपहरण करते हैं।
नमाज के लिए मस्जिद आए हुए थे लोग
लॉवल हारुना ने बताया कि लोग रात की नमाज के लिए मस्जिद आए हुए थे. इसी दौरान हमलावरों ने मैगामजी पर धावा बोल दिया. इस घटना में 12 लोग मारे गए हैं और एक इमाम की भी जान चली गई है. फनटुआ के एक अन्य निवासी अब्दुल्लाही मोहम्मद ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने कुछ लोगों को इकट्ठा किया और अपने साथ झाड़ियों में ले गए. अब्दुल्लाही ने कहा, ‘मैं दुआ कर रहा हूं कि डाकुओं ने जिन निर्दोष लोगों का अपहरण किया है, उन्हें रिहा कर दें’