निजी कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल। मिसरोद थाना इलाके मे रहने वाले निजी कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके मे स्थित स्टर्लिंग ग्लोब ग्रांड हनुमान नगर मे रहने वाले 46 वर्षीय रविंद्र पवार पिता रामचरण पवार निजी कंपनी में फील्ड ऑफिसर के रुप मे पदस्थ रहकर भोपाल और रायपुर का काम देखते थे। बीते दिनो रविंद्र के माता-पिता और पत्नि धार्मिक यांत्रा पर गये हुए है जिसके चलते वो घर पर अकेले थे। बीती शाम करीब शाम साढे पॉच बजे रविंद्र के छोटे भाई जय कुमार उनसे मिलने उनके घर गये थे। वहॉ दरवाजा भीतर से बंद था। काफी आवाजे देने पर भी जब गेट नहीं खूला ओर न ही कोई जवाब आया तब किसी तरह दरवाजा खोलकर वो अंदर गये जहॉ उन्हे उनके बड़े भाई रविंद्र का शरीर पंखे से बंधे दुपट्टे के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। बाद मे सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की पड़ताल के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे खुदकुशी के कारणो का पता चल सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक रविंद्र का बीते कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था लेकिन परिवार वालो को ऐसे आत्मघाती कदम की आशा नहीं थी। मामला कायम कर पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है। वहीं तलैया थाना पुलिस ने बताया कि सिल्लीखाना निवासी 50 वर्षीय शफीक खां पिता मुन्ने खान मेहनत मदजूरी करता था। बीती रात उसने घर में पंखे के कुंदे पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरू कर दी है।