भारत-इटली विदेश कार्यालय परामर्श का आठवां सत्र रोम में हुआ आयोजित
भारत-इटली विदेश कार्यालय परामर्श का आठवां सत्र सोमवार को रोम में आयोजित किया गया। जहां दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने किया। जबकि इतालवी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में वैश्विक मामलों के महानिदेशक लुका सबबातुची ने किया। पिछला विदेश कार्यालय परामर्श सत्र (FOC) 2019 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।