बिहार फाउंडेशन का ईस्ट कोस्ट चैप्टर न्यूयॉर्क में शुरू
अमेरिका के प्रवासी भारतीयों को बिहार से जोड़ने के उद्देश्य से बिहार फाउंडेशन का ईस्ट कोस्ट चैप्टर न्यूयॉर्क में शुरू किया गया। बिहार फाउंडेशन बिहार सरकार का प्रवासी प्रकोष्ठ है। इसके अध्यक्ष बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हैं। इसका उद्देश्य राज्य के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में सभी हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत कर उन्हें नया रूप देना है। फाउंडेशन (ईस्ट कोस्ट चैप्टर) के अमेरिका में भारतीय संगठनों के महासंघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने एक बयान में कहा कि बिहार फाउंडेशन यूएसए (ईस्ट कोस्ट चैप्टर) की कोर कमेटी की रविवार को बैठक हुई। इसमें बिहार फाउंडेशन यूएसए एनआरबी और बिहार सरकार और इसकी विभिन्न एजेंसियों के बीच निरंतर संपर्क और बातचीत की सुविधा के लिए एक लोकप्रिय मंच के रूप में विकसित हुआ है।
इस साल फरवरी में फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'जमीनी बातें' पहल ने सैकड़ों एनआरबी को उनके भूमि संबंधी विवादों को सुलझाने में मदद की है। सदस्यों ने बिहार में विभिन्न विकासात्मक और गैर-लाभकारी गतिविधियों पर भी चर्चा की। फाउंडेशन जल्द ही अमेरिका आधारित विशेषज्ञों से कॉलेज के छात्रों को मुफ्त परामर्श प्रदान करने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। यह पहल छात्रों को शीर्ष आईटी कंपनियों में नौकरी सुरक्षित करने और उत्कृष्ट करियर विकल्प बनाने में मदद करेगी।