पनामा सिटी । पनामा में प्रशांत तट पर बोका चिका कस्बे के पास मंगलवार को 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र बोका चिका से लगभग 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण में था। भूकंप आठ मील (13 किलोमीटर) की गहराई में आया। पनामा के असैन्य सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटके निकटवर्ती कोइबा द्वीप में महसूस किए गए। राष्ट्रीय असैन्य सुरक्षा निदेशक कार्लोस रुम्बो ने मीडिया को बताया कि उनके कार्यालय को किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।