आधार कार्ड की कितनी इम्पोर्टेंस हैं ये बात तो आप अब तक जान गए होंगे। बता दें कि बिना आधार के आपका सरकारी और प्राइवेट के कई काम अटक सकते हैं। साथ ही आधार में गलती होना भी बहुत भारी पड़ता है। ऐसे में अगर आपको Aadhaar से जुड़ी कोई समस्या है या आपको कोई जानकारी अपडेट करनी है तो अब UIDAI ने इस प्रोसेस को आसान बना दिया है।

इसके लिए आपको सिर्फ mAadhaar App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है, अगर आपने ऐप डाउनलोड कर रखा है तो उसे अपडेट कर लें क्योंकि अब ये ऐप पहले से ज्यादा फ़ास्ट और चलाना आसान हो गया है। इस ऐप पर आपको Aadhaar कार्ड से जुड़ी 35 सर्विसेज का फायदा मिलेगा। दरअसल UIDAI mAadhaar App में नया अपडेट है। जिसके जरिये अब ग्राहकों को कई नई सुविधाएं मुहिया कराई जाएंगी वो भी बहुत आसानी से।
 
mAadhaar App को फोन में रखने के फायदे

  • आधार की कॉपी को डाउनलोड कर के रख सकते हैं। साथ ही आपको ऐप में आधार री-प्रिंट का ऑप्शन भी दिया जाएगा।  
  • कोई भी ऑफलाइन मोड में आधार दिखा सकता है, खासकर जब आपको अपनी आईडी दिखानी हो तो आप ऐप के जरिए आधार को दिखा सकते हैं। ये आपके आईडी प्रोफ की तरह काम करेगा।  
  • बिना किसी डॉक्यूमेंट के आप इस ऐप के जरिए अपने आधार में पता अपडेट करा सकते हैं।
  • अपने परिवार के पांच सदस्यों का आधार रख सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं।
  • आधार होल्डर अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे लॉक या अनलॉक कर सकता है।
  • आधार का नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर कहां है इसके जरिये आसानी से पता कर सकते हैं।