चेन्नई में टीम इंडिया के डग आउट में पहुंचे धोनी....
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच में जीत या हार सीरीज का भविष्य तय करेगी। चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी है। सीएसके की टीम भी इस स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सीएसके की ट्रेनिंग सेशन के लिए चेन्नई में ही मौजूद हैं।
ऐसे में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन को देखने के लिए वह चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया के डग आउट में बैठे नजर आ रहे हैं। सीएसके ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- मैं पल दो पल का शायर हूं....। दरअसल यह वही गाना है जो धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के समय अपनी वीडियो में लगाया था। यह गाना उन्होंने खुद गाकर वीडियो में लगाया था। धोनी की इस तस्वीर को देखकर फैंस भी भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं।
चेन्नई में तीसरे वनडे में जुटी भारतीय टीम
तस्वीर में धोनी सीएसके की जर्सी में नजर आ रहे हैं और दाईं तरफ घूमकर मुस्कुरा रहे हैं। 13 घंटे के अंदर इस तस्वीर को करीब आठ लाख लाइक्स मिल चुके हैं। फिलहाल टीम इंडिया चेन्नई में तीसरे वनडे की तैयारी में जुटी हुई है। पहला वनडे भारत ने पांच विकेट से जीता था। वहीं, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम अपनी जमीन पर 2019 के बाद से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी इस मैच को जीतकर अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
हाल ही में धोनी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं और उनके डोले भी दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और फैंस कह रहे थे कि 41 साल की उम्र में भी धोनी काफी फिट हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि, धोनी ने इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा था कि वह चेन्नई में अपने घरेलू मैदान में दर्शकों को धन्यवाद देकर विदाई लेना चाहते हैं। तब से कयासों के दौर जारी हैं।