इंदौर में हत्या के चार आरोपितों के मकान तोड़े, चलाए बुलडोजर
इंदौर । इंदौर में मामूली विवाद में युवक की हत्या करने वाले चार आरोपितों के मकानों को इंदौर नगर निगम और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को तोड़ दिया। चारों आरोपित परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित लाल गली में रहते हैं। कार्रवाई के दौरान हंगामा न हो, इसके लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आरोपितों के स्वजन ने कार्रवाई के दौरान मामूली हंगामा भी किया। मकानों के अलावा एक दुकान भी तोड़ी गई है। यहीं खड़े होकर आरोपितों ने हत्या की साजिश की थी। गौरतलब है कि परदेशीपुरा क्षेत्र निवासी सचिन शर्मा की आरोपित शाहरुख, मोहसिन, राहुल टुंडा और पंकज ने हत्या कर दी थी। सचिन ने हत्या वाले दिन ही परदेशीपुरा पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया था कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उसे लौटा दिया था। जिस दिन सचिन ने शिकायत की थी, उसी शाम आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था। उनका कहना है कि समय रहते पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो हत्या नहीं होती। रहवासियों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम भी किया था।
सुरक्षा की दृष्टि से बंद करवाई बिजली
गुरुवार दोपहर नगर निगम और प्रशासन की टीमें दो जेसीबी और एक पोकलेन के साथ आरोपितों के घर पहुंची। मकानों पर कार्रवाई से पहले सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की बिजली बंद करवाई गई। इसके बाद बुलडोजर की मदद से आरोपितों के मकान तोड़ना शुरू किए। एक मकान तो बिजली के तारों से लगकर ही बना था। वहीं, एक आरोपित का मकान तोड़ने के दौरान पड़ोसी के मकान का शटर भी टूट गया। इसे लेकर हल्का हंगामा भी हुआ।