दीपक की खेल भावना ने इनोसेंट काया को बचाया
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की है और छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया है। सीरीज के दो मैच बुरी तरह हारने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने तीसरे मैच में कमाल का खेल दिखाया और मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बहुत ही साधारण थी, लेकिन बाद में सिकंदर रजा ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मैच में वापस ले आए। 49वें ओवर में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर भारत की जीत पक्की की। इस मैच की पहली पारी में गिल ने शानदार शतक लगाया था।मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिर सकता था, लेकिन दीपक चाहर की खेल भावना के चलते ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद संजू सैमसन के छोटे फैन ने ऑटोग्राफ की मांग की और जब संजू ने ऑटोग्राफ दिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।