नई दिल्‍ली। सैन्यकर्मी बनकर 60 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने 10 को गिरफ्तार किया है। इसमें यूपी सहित कई राज्यों की पुलिस ने पुणे स्थित दक्षिणी सैन्य कमान की खुफिया (एमआई) इकाई के साथ अभियान को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सबसे पहले कुख्यात साइबर अपराधी और मामले में कथित सरगना संजीव कुमार (30) को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया था। हरियाणा, यूपी व राजस्थान पुलिस ने एमआई के साथ मिलकर उससे पूछताछ की। इसके बाद हरियाणा के नूंह और डीग में छापा मारा और नौ लोगों को दबोच लिया।