लैंगर मामले में विवाद गहराया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के बाद अब दिग्गज स्पिनर रहे शेन वार्न ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है। वार्न के अनुसार लैंगर को कोच पद से हटाया जाना सही नहीं है। सभी ने इस फैसले को गलत बताया है। इससे पहले सीए ने लैंगर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वार्न ने कहा कि कोच के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है उसके सहन नहीं किया जा सकता है। हम इसलिए सामने नहीं आ रहे कि हम जस्टिन के साथ खेले हैं और वह हमारा दोस्त और एक महान क्रिकेटर है। हम इसलिए सामने आ रहे हैं क्योंकि जिस तरह से उसके साथ व्यवहार किया गया है वह सही नहीं है।
वार्न ने साथ ही कहा कि भूल जाओ लैंगर है। यह सीए का व्यवहार है जिस तरह से उन्होंने कठिन हालातों में टीम के कोच पद को संभाला था उसके लिए सभी को उनकी सराहना करनी चाहिये थी। गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद कोच पद संभालने के बाद टीम को उसका सम्मान लौटाने में लैंगर ने अहम भूमिका निभाई है। हम अंत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अखंडता को वापस आते हुए देखना शुरू कर रहे थे। वार्न से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी लैंगर के साथ जिस तरह से बोर्ड ने बर्ताव किया उसकी आलोचना की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर का अपमान किया है और उनकी छवि को खराब किया है।