मप्र के तीन संभागों में पुन: बारिश के आसार
भोपाल । मध्यप्रदेश के तीन संभागों के जिलों में आज कहीं-कहीं बारिश हो सकती हैं। देश के अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के असर से बारिश होने की संभावना है। गुरुवार से हवा के रुख में फिर बदलाव होने से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट होने क अनुमान है । उधर मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार रात को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। तीव्र आवृत्ति वाले इस सिस्टम के प्रभाव से भी राजस्थान में एक और प्रेरक चक्रवात बनने के आसार हैं। जिसके चलते बुधवार को चंबल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस सिस्टम के गुरुवार को आगे बढ़ जाने के कारण गुरुवार रात से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इसके असर से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरक चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से हवा का रुख पश्चिमी होने से प्रदेश में दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बना हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से दो डिग्रीसे. अधिक रहा। यह सोमवार के अधिकतम तापमान 28.9 की तुलना में 0.8 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 11 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्रीसे.कम रहा, लेकिन सोमवार के न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्रीसे. के मुकाबले 0.6 डिग्रीसे. अधिक रहा।