आस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेज़ी से बड़े
आस्ट्रेलिया में कोरोना एक घातक स्थिति में पहुंच चुका है। लगातार मामलों में हो रही वृद्धि से स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव गहराता जा रहा है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में भारी उछाल से देश गंभीर स्थिति में है। कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अपने चरम पर है। तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन मामलों के कारण मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने वालों का दर रिकार्ड स्तर पर बरकरार रहा। भले ही दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी आई हो लेकिन देश कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक के सबसे खराब दौर से निपट रहा है।
अस्पतालों में ओमिक्रोन वैरीएंट के बढ़ रहे हैं मामले
महामारी से जूझ रहे आस्ट्रेलिया पर संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे। वही कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रोन पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले नए मामले ज्यादातर ओमिक्रोन वैरिएंट के दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले गुरुवार को राष्ट्र के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 57 मौतें दर्ज की गई थी, जो अब कुल 77 हो गईं हैं।