कैनन लाया शानदार कॉम्पैक्ट प्रिंटर
प्रिंटर बनाने वाली टॉप कंपनी Canon ने अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए नए कॉम्पैक्ट फोटो प्रिंटर SELPHY CP1500 को लॉन्च कर दिया है। नए प्रिंटर की खासियत है कि यह 41 सेकंड्स में पोस्टकार्ड साइज प्रिंट तैयार कर देता है। वहीं, 54x86mm वाले कार्ड साइज को प्रिंट करने में इसे केवल 23 सेकंड ही लगते हैं। कैनन के इस नए प्रिंटर की कीमत 11,995 रुपये है और इसे कंपनी सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध कराने वाली है। कैनन का यह प्रिंटर कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी टाइप-C केबल दे रही है। इसकी मदद से यूजर बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन कैमरा के फोटो को प्रिंट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रिंटर में एसडी कार्ड और यूएसबी फ्लैश ड्राइव से भी फोटो प्रिंट करने की भी सुविधा दी गई है। प्रिंट की खास बात है कि इसमें कंपनी ऑटोमैटिक करेक्शन फंक्शन भी दे रही है, जो इमेज की ब्राइटनेस, सैचुरेशन, कॉन्ट्रास्ट और टोन्स को अडजस्ट कर लेता है।