आरसीबी से खेल सकते हैं बेबी डिविलियर्स के नाम से लोकप्रिय ब्रेविस
मुम्बई । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी इस बार आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उतरेंगे। ब्रेविस को आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण ही बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से लोकप्रियता मिली है। ब्रेविस ने इस बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ब्रेविस भी डिविलियर्स की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं। वह उनके नंबर की ही जर्सी पहनते हैं। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह भी डिविलियर्स की तरह ही आरसीबी में उनकी जगह पर खेल सकते हैं। अंडर 19 विश्व कप में वह निडर तरीके से बल्लेबाजी करते रहे हैं। 4 मैचों में उन्होंने 65, 104, 96 और 97 रन की पारी खेली. उन्होंने 90.50 की औसत और 86.39 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं।
ब्रेविस भी डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री के अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वो 17 नंबर की जर्सी पहना पसंद करते हैं, जो डिविलियर्स पहनते थे। ब्रेविस की मां उनके लिए यह जर्सी बनाती थी। ब्रेविस की जब डिविलियर्स से पहली बार मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने स्टार से 17 नंबर की जर्सी पहने की इजाजत मांगी थी। इजाजत मिलने के बाद ब्रेविस इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। हाल में एक वीडियो में ब्रेविस ने कहा था कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से इसलिए खेलना चाहते हैं, क्योंकि इस टीम से डिविलियर्स खेल चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा है। माना जा रहा है कि नीलामी में ब्रेविस पर करोड़ों की रकम लग सकती है।