बाउचर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
जोहानसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सामजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) सुनवाई के दौरान बदसलूकी के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक सुनवाई होगी। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ वकील टेरी मोटाउ करेंगे हालांकि सुनवाई के दौरान भी बाउचर टीम के कोच बने रहेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका (सीएसए) ने कहा, '26 जनवरी 2022 को पहली सुनवाई होगी और इसके बाद ही आगे की तारीखें तय होगीं। एसजेएन सुनवाई के बाद ऐसा करना जरुरी था, क्योंकि सुनवाई के दौरान बाउचर सहित कईजि़म्मेदार लोगों पर भेदभाव और नस्लवाद के आरोप लगे थे। गौरतलब है कि बाउचर पर उनके पूर्व साथी पॉल एडम्स ने नस्लभेद के आरोप लगाए थे। 17 जनवरी को इस संबंध में बाउचर के खिलाफ एक चार्जशीट भी दाखिल की गयी थी। सीएसए इस मामले में हर प्रकार की जांच कर रहा है।' दिसंबर 2021 में जारी एसजेएन रिपोर्ट के अनुसार बाउचर सहित कई महत्वपूर्ण लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगे थे पर तब लोकपाल डुमिसा एनट्सबेजा को इस संबंध में पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे।