मध्यप्रदेश में भाजपा का नया प्रयोग
भोपाल । भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में कई प्रकार के प्रयोग कर रहा है। इनमें से एक नया प्रयोग मतदाताओं और क्षेत्र का पूरा डाटा एप पर अपलोड किए जाने की तैयारी की जा रही है। अगर यह काम पूरा हो गया तो भाजपा ऐसी पहली राजनीतिक पार्टी बन जाएगी, जिसके पास सारे बूथों की जानकारी ऑनलाइन होगी और उसके आधार पर पार्टी का संचालन किया जाएगा।
बूथ विस्तारक योजना के तहत भाजपा ने कल भोपाल में 'संगठनÓ एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से 20 से 30 जनवरी तक हर बूथ पर जाकर मतदाताओं की जानकारी लोड की जाएगी। इसके साथ ही उस क्षेत्र की जानकारी भी रहेगी। मतदाता किस विचारधारा का है, पार्टी से जुड़ा है या नहीं, क्षेत्र में कौन-सी बड़ी समस्या है और उस क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता कौन-कौन है, इसकी जानकारी फीड की जाएगी। यह सेन्ट्रल सर्वर से अटैच रहेगा। यानि इंदौर के नेता तो इसे देख ही सकेंगे, इसके साथ ही प्रदेश या केन्द्रीय नेतृत्व को जब डाटा लेना होगा तो वो इस एप के माध्यम से उस क्षेत्र की जानकारी भोपाल और दिल्ली में बैठे-बैठे ले सकेंगे। यही नहीं अगर किसी विशेष क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सूचना देना हो तो इस एप के माध्यम से दी जा सकेगी। पूरे प्रदेश में वार्ड और बूथ के कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी तथा मंडल एवं विधानसभा स्तर पर बनाए गए प्रभारी इस अभियान में 10 दिन तक दूसरे क्षेत्रों जाएंगे और जानकारी अपलोड करेंगे। इसके लिए आईटी प्रकोष्ठ की टीम भी साथ रहेगी।