भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी पांच दिन
भोपाल । रेलवे विभाग द्वारा भोपाल-बिलासपुर समेत अप-डाउन की सात अन्य ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। रेलवे ने यह निर्णय बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन को मौजूदा पुरानी रेल लाइनों से जोड़ने के काम के चलते लिया है। यह काम नौ जनवरी से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। वहीं राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन से 12 जनवरी को हमसफर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। यह संतारागाछी के लिए चलती है। इसे निरस्त किया है। इन ट्रेनों को निरस्त किए जाने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। हालांकि जिन आठ ट्रेनों को निरस्त किया है, उनका विकल्प है। यात्री दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे द्वारा संबंधित ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना टिकट बुक करा चुके यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दे दी गई है। ऐसे यात्रियों को रेलवे द्वारा 100 फीसद किराया भी वापस किया जा रहा है। इसमें कोई कटौती नहीं की जा रही है। जिन यात्रियों ने आनलाइन टिकट बुक कराया था उन्हें स्वत: उनके खातों में किराए की राशि लौटाई जा रही है और जिन यात्रियों ने संबंधित ट्रेनों के टिकट रेलवे के काउंटरों पर आकर लिया था उन्हें रेल काउंटरों से ही किराया वापस दिया जाएगा।जो ट्रेनें निरस्त की जाएंगी, उनमें ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 12 जनवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 13 जनवरी को नहीं चलेगी। ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक व ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) 13 जनवरी को व ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जनवरी को निरस्त रहेगी। ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) नौ व 16 जनवरी को और ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 12 व 19 जनवरी को नहीं चलेगी।