बीसीसीआई (BCCI)ने ऋषभ पंत को बीच सीरीज में दिया आराम
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत-वेस्ट इंडीज के बीच आखिरी टी20 मुकाबले से आराम दिया गया है वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को भी आगामी सीरीज के चलते बायो बबल से आराम दिया गया है वे अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही वापसी करेंगे पंत ने हालिया समय में अच्छी फॉर्म दर्शाई है वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था वे पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे इससे पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को भी इसी तरह का आराम दिया वे भी वेस्ट इंडीज से आखिरी टी20 और श्रीलंका से सीरीज नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं और तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं आने वाले समय में भी वे काफी व्यस्त रहने वाले हैं भारतीय टीम का हिस्सा रहने के साथ ही वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे इसे देखते हुए ही उन्हें आराम दिया गया है वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भारतीय टीम वैसे ही अपने नाम कर चुकी है उसने दोनों टी20 जीते हैं और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है