विराट कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने की तैयारी में BCCI
विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में अब BCCI चाहती है कि एशिय कप से पहले अपने पुराने अंदाज में लौटे। इसके लिए बोर्ड विराट कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने की प्लानिंग कर रहा है। भारतीय टीम इस समट वेस्टइंडीज दौरे पर है। विंडीज के बाद टीम जिम्बाब्वे में तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने पहुंचेगी।
भारतीय टीम 6 साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है। आखिर बार भारत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2016 में इस देश का दौरा किया था। उस दौरे पर विराट कोहली को आराम दिया गया था। आखिरी बार कोहली ने 2013 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। कोहली ने इस देश में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। 7 वनडे और 2 टी20 मिलाकर कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 241 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। कोहली का औसत इस दौरान 60 से अधिक का रहा है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम मांगा था। बोर्ड इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए अपनी बेस्ट टीम को भेजना चाहती थी, मगर फिर भी उन्होंने कोहली की यह मांग पूरी की। ऐसे में एशिया कप से पहले अब बीसीसीआई कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर भेज सकती है।