4 मार्च से होगी ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत
सिडनी । 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पाकिस्तान के खिलाफ चार मार्च से टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे में टेस्ट, एकदिवसीय सीरीज के साथ ही एक टी20 मैच भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 मार्च से होगी। वही दोनों टीमों के बीच 5 अप्रैल को टी-20 खेला जाएगा। सीए के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है और खेल के वैश्विक विकास और स्वास्थ्य के लिए अहम है। हॉकले ने कहा, हमें अपने इस दौरे में दो विश्व स्तरीय टीमों के बीच एक रोमांचक श्रृंखला की उम्मीद रहेगी। यह दौरा पाक के लिए एक बड़ी राहत होगा क्योंकि पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसके यहां के दोरे रद्द कर दिये थे। गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंका टेस्ट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से टीमें पाक का दौरा करने से बचती रही हैं हालांकि अब हालात बदल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा
टेस्ट सीरीज
4-8 मार्च : पहला टेस्ट रावलपिंडी में
12-16 मार्च : दूसरा टेस्ट कराची में
21-25 मार्च : तीसरा टेस्ट लाहौर में
एकदिवसीय सीरीज
29 मार्च : पहला वनडे रावलपिंडी में
31 मार्च : दूसरा वनडे रावलपिंडी में
2 अप्रैल : तीसरा वनडे रावलपिंडी में
एकमात्र टी-20
5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।