आंगनबाड़ी केद्र का प्लास्टर गिरा, चार बच्चे जख्मी
आयोग ने संचालक, महिला एवं बाल विकास से एक माह में मांगा जवाब
कटनी जिले के बाकल में आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे घायल हो गये। बच्चों को अस्पताल ले जाकर उनकी मरहम-पट्टी कराई गयी। एक बच्चे के पैर में कुछ ज्यादा ही चोट आने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद रैफर किया गया। जिस जगह प्लास्टर गिरा, बच्चे वहां से दूर बैठे थे। यदि बच्चों के सिर पर प्लास्टर गिरता तो बेहद गंभीर हादसा हो सकता था। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र शासन, कलेक्टर एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, कटनी से मामले की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि - क्या जख्मी बच्चों को कोई मुआवजा राशि दी गई है या नहीं ?