13 रन बनाते ही हासिल सकते हैं उपलब्धि
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब एशिया कप 2022 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे तो वे एक इतिहास रच सकते हैं। वे अगर 13 रन बना लेते हैं तो वे 3500 T20I रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब एशिया कप 2022 के मैच में पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी निगाहें न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी, बल्कि वे चाहेंगे कि एक इतिहास रचा जाए। हिटमैन रोहित शर्मा एक इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। वे अगर पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर 13 रन बना लेते हैं तो वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे।
रोहित शर्मा से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक क्रिकेटर ने 3500 का आंकड़ा पार किया है। हालांकि, पुरुष क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं हुआ। महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 3531 रन बनाए हैं। इस तरह रोहित शर्मा के पास उनको पीछे छोड़ने का भी मौका है, जिसके लिए उनको 45 रनों की जरूरत होगी। हालांकि, रोहित चाहेंगे कि पहले 3500 रन T20I क्रिकेट में पूरे किए जाएं और फिर आगे की सोची जाए।
रोहित शर्मा ने अब तक खेले 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 124 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 3487 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर इस फॉर्मेट में 118 रन है। वे 31.7 के औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बना रहे हैं। खास बात ये है कि उनका स्ट्राइकरेट 140 से ज्यादा का है, जबकि क्रिकेट के इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जड़ने का कमाल रोहित शर्मा ने ही किया है। उन्होंने 4 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं।