2023 में 5 करोड़ 40 लाख वोटर्स चुनेंगे सरकार
भोपाल । मप्र में राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्वाचन आयोग भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। प्रदेश में वोटर आईडी के अपडेशन वेरिफिकेशन और नए परिचय पत्र बनाए जाने का काम संपन्न हो चुका है। संभवत: 2023 में करीब 5 करोड़ 40 लाख वोटर्स सरकार चुनेंगे। वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार इस बार यानी वर्ष 2023 में होने जा रहे मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राज्य के 18 से 21 साल उम्र वाले 30 लाख नए युवा मतदाता पहली बार सूबे की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। यानी इस बार प्रदेश में 30 लाख नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। खास बात ये भी है कि इस बार मतदाता सूची अपडेशन के दौरान रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। नए मतदाताओं के रिकॉर्ड 17 लाख आवेदन आए है। इनमें 18 साल के युवाओं के 16 लाख 25 हजार आवेदन शामिल हैं। जनवरी 2023 की स्थिति में वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 40 लाख के पार हो जाएगी। आपको याद दिला दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 थी।
जांच में सामने आए ये मामले
वहीं मतदाता सूची के अपडेशन के दौरान प्रदेश में फर्जी वोटर्स के मामले भी सामने आए हैं। वहीं सिर्फ प्रदेश के ग्वालियर जिले की ही बात करें तो यहां शुरुआती जांच में ही 8 हजार से अधिक बोगस´ वोटर्स की पुष्टि हुई है। इसेक साथ ही सॉफ्टवेयर बेस्ड फोटो मिसमैच होने के चलते 43734 वोटरों की जांच शुरू हुई है। अभी तक 12 हजार नामों की जांच की जा चुकी है। इनमें सिर्फ 3958 वोटर ही सही पाए गए हैं जबकि 8000 से ज्यादा वोटर बोगस पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में इनके मतदाता पत्र के आवेदन को निरस्त किया गया है। वहीं 1663 मतदाता ऐसे भी हैं जिनके नाम अलग - अलग विधानसभा में मिले हैं।
5 जनवरी तक आएगी फाइनल लिस्ट
जांच के दौरान ही 1118 आवेदन तो ऐसे भी हैं जो कहीं रिकॉर्ड में ही नहीं है। वहीं 52 मतदाताओं के फोटो मिलान ही नहीं हो रहे हैं। सबसे ज्यादा 5926 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका जिले की वोटर लिस्ट से संबंध ही नहीं है जिन्हें आयोग द्वारा हटाया जाएगा। नई वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 5 जनवरी को होने की संभावना है।